पीएचडी में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा (डी.ई.टी-20 1 9) का आयोजन 21 अगस्त 2019

बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल ने आदेश जारी किया ओर बताया कि पीएच.डी में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा (डी.ई.टी-20 1 9) का आयोजन 21 अगस्त 2019 (बुधवार) को केवल भोपाल स्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है। आवेदक अपने परीक्षा प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bubhopal.ac.in अथवा एम.पी.ऑनलाइन http://bubhopal.mponline.gov.in के माध्यम से स्वतः डाउनलोड करेंगे। परीक्षा तिथि से 06 दिन पूर्व प्रवेश पत्र डाउनलोड होना प्रारम्भ होंगे। परीक्षा केवल ऑनलाईन होगी। परीक्षा केन्द्रों तथा समय का विवरण प्रवेश पत्र में दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये नोटिस देखे
http://onlinebu.com/notice/bu-notice-06-08-2019.pdf