पॉलीटेक्निक कालेज में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 08 अगस्त से सीएलसी

शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज बालाघाट में केन्द्रीयकृत काउंसिलिंग के उपरांत रिक्त रह गई सीटों पर प्रवेश के लिये डिप्लोमा इंजीनियरिंग के पाठयक्रमों में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 08 अगस्त से कालेज लेबल काउंसिलिंग प्रारंभ की जा रही है। एम पी ऑनलाईन पोर्टल पर सीएलसी राउंड हेतु छात्र-छात्राओं को अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने कहा गया है जो कि पोर्टल पर 04 अगस्त से प्रारंभ हो गया है। ऑनलाईन प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिए दिनांक 08 अगस्त 2019 को सुबह 10.30 से देपहर 1.00 तक, दिनांक 10 अगस्त को शेष रिक्त सीटों के लिए सुबह 10.30 से दोपहर 1.00 तक एवं दिनांक 13 अगस्त को शेष रिक्त सीटों के लिए सुबह 10.30 से दोपहर 1.00 तक सीएलसी की जायेगी।